कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर चार दिन से फंसे लोगों की मुश्किलें और बढ़ गईं। प्रशासन ने महाराष्ट्र से आने वाले लोगों को ठहराने का इंतजाम गांवों में किया है। ऐसे में इसके विरोध में पांच गांवों के सरपंच आ गए हैं। तेलीनबांधा, घोरतलाव, भर्रीटोला, सड़क चिरचारी और पेंड्रीडीह के सरपंच ने इस संबंध में कलेक्टर को लिखित में शिकायत की। उनका कहना है कि महाराष्ट्र से आए लोग खुले में शौच जा रहे हैं। ऐसे में महामारी फैलने की आशंका बढ़ गई है।
छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर महाराष्ट्र से आने वाले लोगाें को दी गई शरण, 5 गांवों के सरपंच ने किया विरोध
• AMIT KUMAR UDAY