कोरोना संक्रमितों की जांच के लिए गई मेडिकल टीम के साथ इंदौर और बिहार के शहरों में मारपीट के बाद रायपुर में भी बदसलूकी किए जाने की घटना सामने आई। यहां नगर निगम का स्वास्थ्यकर्मी सैनिटाइजेशन का काम कर रहा था, इसी दौरान मौदहापारा इलाके में उनके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। पुलिस ने 3 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली। स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि वह मौदहापारा स्वीपर कॉलोनी में सफाईकमी के घर ब्लीचिंग पाउडर छोड़ने गया था। उसी समय ऋषभ रक्सेल, विनय रक्सेल, अन्नू साथियों के साथ आए और कहने लगे कि हमारे मुहल्ले में क्यों आए हो। इसके बाद पिटाई कर दी। स्वास्थ्य कर्मी की आंख के नीचे और पसली में चोट आई हैं
रायपुर में सैनिटाइज कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारी को पीटा
• AMIT KUMAR UDAY